IND vs NZ: टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार, बना दिया वनडे इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड

India vs New Zealand: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में मिली हार, दर्ज हुआ टीम इंडिया के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 8, 2020 04:19 PM2020-02-08T16:19:20+5:302020-02-08T16:19:20+5:30

India vs New Zealand: India loses 2nd consecutive odi against New Zealand, Makes record of Most ODI lost by a team | IND vs NZ: टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार, बना दिया वनडे इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने भारत को ऑकलैंड वनडे में हराते हुए वनडे सीरीज 2-0 से जीती

googleNewsNext
Highlightsभारत को ऑकलैंड वनडे में मिली 22 रन से शिकस्त, न्यूजीलैंड ने सीरीज जीतीभारत बना वनडे इतिहास में सर्वाधिक मैच हारने वाला देश

भारत को शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी, जीत के लिए मिले 274 रन के जवाब में टीम इंडिया 251 रन पर सिमट गई। 

इस हार के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी। भारत को पहले वनडे में 4 विकेट से शिकस्त मिली थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा।

लगातार दो हार के साथ भारत ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में लगातार दूसरी हार के साथ ही भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दो लगातार मैचों में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच हारने वाली टीम बन गई है। उसने श्रीलंका के 421 हार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 423 वनडे मैचों में हार के साथ ही एक बेहद खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वनडे में किसी टीम की सर्वाधिक हार

423- भारत
421-श्रीलंका 
413-पाकिस्तान 
378-वेस्टइंडीज 
373-न्यूजीलैंड 

काइल जैमीसन के कमाल से जीता न्यूजीलैंड

जीत के लिए मिले 274 रन के जवाब में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 55, श्रेयस अय्यर ने 52 और नवदीप सैनी ने 45 रन की शानदार पारियां खेली, लेकिन अंत में उसे 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे इस मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 6 फीट 8 इंच के उसके सबसे लंबे क्रिकेटर काइल जैमीसन, जिन्होंने 25 रन बनाने के बाद 42 रन देकर दो विकेट भी झटके। 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 273 रन बनाए, न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन दप्टिल ने 79 जबकि रॉस टेलर ने 73 रन की शानदार पारी खेली, जबकि भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। 

Open in app