IND vs ENG, 3rd Test: कोहली, राहुल, पुजारा, रहाणे और शमी के बिना हिटमैन की युवा टीम ने मारी बाजी, ऐसे रच दिया इतिहास

IND vs ENG, 3rd Test: रोहित की युवा ब्रिगेड ने सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार पलटवार करते हुए लगातार 2 मैच जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 18, 2024 07:44 PM2024-02-18T19:44:02+5:302024-02-18T19:45:28+5:30

IND vs ENG, 3rd Test India's biggest-ever win in terms of runs in their 577-Test history Rohit sharma hitman won without Virat Kohli, KL Rahul, Cheteshwar Pujara, Rahane and Shami, created history like this | IND vs ENG, 3rd Test: कोहली, राहुल, पुजारा, रहाणे और शमी के बिना हिटमैन की युवा टीम ने मारी बाजी, ऐसे रच दिया इतिहास

file photo

googleNewsNext
Highlightsचौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाएगा। रोहित ने सरफराज को गले लगाया और जबकि जडेजा ने गेंद को चूमा। भारत की 577 टेस्ट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

IND vs ENG, 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित हिटमैन शर्मा ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। आपको बता दें कि इस समय टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य राहाणे टीम में नहीं है। रोहित की युवा ब्रिगेड ने सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार पलटवार करते हुए लगातार 2 मैच जीत ली। चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाएगा। रोहित ने सरफराज को गले लगाया और जबकि जडेजा ने गेंद को चूमा। भारत की 577 टेस्ट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। दूसरे दिन के बाद इसकी कल्पना किसने की होगी! पिछले दो दिन पूरे भारत के नाम रहे हैं।

एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट (भारत)-

वीनू मांकड़ 184 और 5/196 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1952

पोली उमरीगर 172* और 5/107 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1962

आर अश्विन 103 और 5/156 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई WS 2011

आर अश्विन 113 और 7/83 बनाम डब्ल्यूआई नॉर्थ साउंड 2016

आर अश्विन 106 और 5/43 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2021

रवींद्र जडेजा 175* और 5/41 बनाम एसएल मोहाली 2022

रवींद्र जडेजा 112 और 5/41 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024।

रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट हार

562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1934

434 बनाम भारत राजकोट 2024

425 बनाम वेस्ट इंडीज मैनचेस्टर 1976

409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1948

405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2015

रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024

372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2021

337 बनाम एसए दिल्ली 2015

321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016

320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मैच के चौथे दिन ही 434 रन से करारी शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई।

इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति भारत के आगे नहीं चल पाई तथा 557 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी टीम 39.4 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई। जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए। कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app