ICC Test Rankings 2024: विशाखापत्तनम और राजकोट में दोहरा शतक, 22 वर्षीय खिलाड़ी ने किया कमाल, टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष -20 में शामिल, देखें लिस्ट

ICC Test Rankings 2024: युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में लगातार दोहरे शतक जड़कर 14 पायदान की छलांग से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 21, 2024 03:00 PM2024-02-21T15:00:39+5:302024-02-21T15:05:49+5:30

ICC Test Rankings 2024 Yashasvi Jaiswal breaks into top-20 broke into top-20 rising 14 spots to 15th in batting charts back-to-back double-centuries ongoing series against England | ICC Test Rankings 2024: विशाखापत्तनम और राजकोट में दोहरा शतक, 22 वर्षीय खिलाड़ी ने किया कमाल, टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष -20 में शामिल, देखें लिस्ट

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsदो टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले सात क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए।विनोद कांबली और विराट कोहली भी शामिल हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष -20 में शामिल हो गए।

ICC Test Rankings 2024: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम और राजकोट में दोहरा शतक जड़ने वाला यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। लगातार दोहरे शतक बनाने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष -20 में शामिल हो गए। 14 स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए। 22 वर्षीय बाएं हाथ का खिलाड़ी लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले सात क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए। विनोद कांबली और विराट कोहली भी शामिल हैं। जायसवाल ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में 209 रन और फिर राजकोट में दूसरे टेस्ट में नाबाद 214 रनों की पारी खेली। सीरीज में 2-1 से भारत आगे है और चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि राजकोट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रविंद्र जडेजा भी पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गये। जडेजा ने मैच में सात विकेट भी झटके थे जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये।

राजकोट में 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक पायदान ऊपर चढ़कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये। जडेजा और अश्विन टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर कायम हैं। जडेजा ने आल राउंडर सूची में 416 से 469 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से अपना स्थान मजबूत किया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने राजकोट में पहली पारी में 131 रन बनाये थे। शुभमन गिल (91) तीन पायदान के लाभ से 35वें स्थान पर पहुंच गये। पदार्पण कर रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने रैंकिंग में 75वें और 100वें स्थान से प्रवेश किया।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हालांकि व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह सातवें स्थान शीर्ष 10 बल्लेबाजी सूची में एकमात्र भारतीय हैं। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पहली पारी में 153 रन की मदद से 12 पायदान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड के केन वेलियमसन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था जिससे वह सात टेस्ट में सातवें सैकड़े से अरविंद डा सिल्वा, मोहम्मद युसूफ और क्लाइड वालकॉट के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गये।

Open in app