IND vs NZ: रायुडू-विजय शंकर ने 18 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद किया कमाल, 20 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड

Ambati Rayudu, Vijay Shankar: अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 18 रन पर भारत के 4 विकेट गिरने के बाद अपनी साझेदारी से किया कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 3, 2019 10:57 AM2019-02-03T10:57:26+5:302019-02-03T11:33:55+5:30

India vs New Zealand: Ambati Rayudu, Vijay Shankar shines with fifith wicket partnership in 5th Odi | IND vs NZ: रायुडू-विजय शंकर ने 18 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद किया कमाल, 20 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड

अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने पांचवें विकेट के लिए की 98 रन की साझेदारी (AFP)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में रविवार को पांचवें वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लगातार दूसरे मैच में खराब रही और उसने अपने 4 विकेट महज 18 रन पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए भारत को खतरे से उबार लिया। 

विजय शंकर 64 गेंदों में 45 रन बनाकर भारत के 116 रन के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए जबकि अंबाती रायुडू ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की दमदार पारी खेली और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने इन दोनों के अलावा आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या की 22 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी और केदार जाधव की 34 रन की पारी की मदद से 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।

विजय शंकर और अंबाती रायुडू ने पांचवें विकेट की साझेदारी से बनाया रिकॉर्ड

विजय शंकर और अंबाती रायुडू ने अपनी साझेदारी से रिकॉर्ड भी बनाया। ये भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीसरा अवसर है जब 20 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद पांचवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है। ये कारनामा सबसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव ने 1988 में ग्वालियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। 

इसके बाद अजय जडेजा और रॉबिन सिंह ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद अब रायुडू और विजय शंकर ने 2019 में ये कारनामा किया है। पिछले 20 सालों में भारत के लिए पहली बार ये रिकॉर्ड बना है।  

20 रन के अंदर 4 विकेट गंवान के बाद भारत के लिए पांचवें विकेट की 50 प्लस रन की साझेदारी 

मोहम्मद अजहरुद्दीन/कपिल देव v वेस्टइंडीज, ग्वालियर, 1988
अजय जडेजा/रॉबिन सिंह v ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999
अंबाती रायुडू/विजय शंकर, वेलिंगटन, 2019*

इस मैच से पहले आखिरी बार भारत के पहले पावरप्ले के अंदर ही 4 विकेट गिरने का रिकॉर्ड 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में बना था। उस समय भारत के 4 विकेट 17 रन पर गिरे थे, भारत ने उस मैच में 119/9 का स्कोर बनाया था और मैच बारिश के कारण धुल गया था। 

Open in app