VIDEO: विकेट के पीछे से मराठी में दी धोनी ने सलाह, खुद केदार जाधव रह गए हैरान

India vs New Zealand, 5th ODI: न्यूजीलैंड पारी के 38.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना चुका था। टीम को जीत के लिए 71 गेंदों में 73 रन की दरकार थी। गेंदबाजी पर केदार जाधव थे, जो मूलत: पुणे (महाराष्ट्र) से हैं और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 04, 2019 3:17 PM

Open in App

India vs New Zealand, 5th ODI: आपने टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को विकेट के पीछे से अक्सर बोलते हुए देखा होगा। धोनी मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को हमेशा सलाह देते रहते हैं, जो अक्सर टीम इंडिया को काम भी आती है। धोनी यूं तो ज्यादातर हिंदी में ही विकेट के पीछे से बोलते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में माही ने मराठी में बोल सभी को चौंका दिया।

न्यूजीलैंड पारी के 38.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना चुका था। टीम को जीत के लिए 71 गेंदों में 73 रन की दरकार थी। गेंदबाजी पर केदार जाधव थे, जो मूलत: पुणे (महाराष्ट्र) से हैं। धोनी ने इस दौरान केदार को मराठी में कहा "पुढे नाको भाऊ... घेऊन टाक..." (गेंद आगे मत डालो)। धोनी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

बता दें कि अंबाती रायुडु और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड खेल से भारत ने पांचवें एकदिवसीय मैच में रविवार (4 फरवरी) को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड को 35 रन से शिकस्त देकर सीरीज 4-1 से जीत ली। मैच में भारत का शीर्ष क्रम फिर से नहीं चल पाया और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन था। अंबाती रायुडु (113 गेंदों पर 90 रन) ने विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 98 और केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन की उपयोगी साझेदारियां करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। 

पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई। उसके लिए जेम्स नीशाम ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या