IND Vs NZ: कोहली ने खोला राज, नेपियर वनडे में टॉस हारने के बाद इस बात का था उन्हें सबसे ज्यादा 'डर'

भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

By विनीत कुमार | Updated: January 23, 2019 16:24 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में पहले वनडे में जीत के बाद विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें टॉस हारने के बाद ऐसा लगा था कि किवी बल्लेबाज 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर टांग देंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। साथ ही कोहली ने भारतीय पारी के दौरान सूरज की रोशनी के कारण मैच रोके जाने पर कहा कि उन्होंने ऐसा कभी भी अपने करियर में अनुभव नहीं किया।

कोहली ने मैच के ठीक के बाद कहा, 'यह हमारे सबसे संतुलित प्रदर्शनों में से एक था। गेंद के साथ इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद आप नहीं कर सकते। मुझे लगा कि 300 से ज्यादा का स्कोर बनने वाला है लेकिन गेंदबाज शानदार रहे। उन्हें 150 रनों पर आउट करना शानदार रहा।'

शमी की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'उन पर भरोसा अहम रहा और जैसा उन्होंने कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट किसी भी टीम को समेटने का भरोसा रखती है। इसके अलावा स्पिनर्स ने जिस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की वह भी शानदार रहा क्योंकि पिच दूसरे हाफ में धीमी होती जा रही थी।'

नेपियर वनडे में एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला जब अत्यधिक रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाजों के आंखों में आ रही थी। इसके बाद खेल को सूरज ढलने तक करीब आधे घंटे के लिए मैच को रोकने का फैसला किया गया। 

इस पर कोहली ने कहा, 'मैंने अपने करियर में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया। यह नियम 2014 में नहीं था और मैं करीब-करीब ऐसी ही परिस्थिति में आउट हुआ था जब सूरज की रोशनी सीधे मेरे आंखो में आ रही थी। खेल रोके जाने का यह नियम तब नहीं था। मुझे खुशी है कि अब ये नियम है।'  

बता दें कि भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-8 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 35वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीमोहम्मद शमीकुलदीप यादवशिखर धवनयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या