बर्मिंघम, 02 अगस्त: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत की और 285 के स्कोर पर इंग्लैंड के 9 विकेट झटक लिए। भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोच रवि शास्त्री को झपकी लेते हुए देखने पर मजेदार कमेंट किया।
टीम इंडिया की किसी भी फॉर्मेट की टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहने वाले हरभजन ने इस मैच के साथ कमेंट्री में अपना डेब्यू किया और पहले ही दिन रवि शास्त्री को झपकी लेते हुए पकड़ने की उपलब्धि हासिल कर ली। शास्त्री बैटिंग कोच संजय बांगड़ के बगल में बैठे कुछ देर आंखें बंद किए सुस्ताते नजर आए।
हरभजन ने शास्त्री को इस अंदाज में देखकर मजेदार कमेंट करने का मौका नहीं गंवाया और तुरंत ही कहा, 'रवि शास्त्री झपकी ले रहे हैं। जागो रवि, संजय, क्या आप रवि तक हमारा संदेश पहुंचा सकते हैं?' हरभजन के इतना कहते ही साथी कमेंटेटर्स हंस पड़े।
संजय बांगड़ ने जैसे ही इयरफोन रवि शास्त्री को थमाया और उन्होंने हरभजन की ये कमेंट्री सुनी तो वो भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। हालांकि उन्होंने कहा कि वह झपकी नहीं ले रहे थे बल्कि मेडिटेशन कर रहे थे। इस पर हरभजन ने कहा कि वह कमेंट्री में बेहतर हो रहे हैं और शास्त्री जितने अच्छे कमेंटेटर नहीं हैं।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।