India vs England, 1st Test: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच खेल भावना अक्सर देखा जाता रहा है। चेन्नई के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बल्लेबाजी के दौरान दर्द में नजर आए। रूट लंबे समय से बल्लेबाजी करते हुए थक गए थे।
अपने बल्लेबाजी के दौरान जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगाया। इस शॉट को खेलने के बाद उन्हें क्रेंप महसूस हुआ। जिसके बाद वह रन लेते हुए लंगड़ाते हुए नजर आए और मैदान पर बल्ला छोड़कर लेट गए। रूट को दर्द में देखकर कोहली उनके पास आए और खेल भावना का सही परिचय देते हुए उनकी मदद की। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि लार पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाज पंगु बन गये हैं क्योंकि गेंद को चमकाने में पसीना प्रभावशाली नहीं है। इंग्लैंड ने चेपक की बेजान पिच पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाये। कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा और वह 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। एसजी गेंद 40 ओवर के बाद नरम पड़ने लग गयी थी।
बुमराह ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गेंद कुछ समय बाद नरम पड़ने लगी थी जबकि विकेट सपाट था और उससे उछाल नहीं मिल रही थी। आपके पास (गेंद को चमकाने के लिये) बहुत कम विकल्प हैं। हम सीमित विकल्पों के बीच उपाय तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की तरफ से दो विकेट लेने वाले बुमराह ने स्वीकार किया कि गेंद की चमक बनाये रखना मुश्किल है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी के कारण लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है।