Ind Vs Eng: धवन-राहुल ने पहले विकेट के लिए जोड़े 60 रन, बना दिये ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी

धवन 19वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच हुए।

By विनीत कुमार | Published: August 18, 2018 7:08 PM

Open in App

नॉटिंघम, 18 अगस्त: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया का संघर्ष जारी है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने संभलकर शुरुआत की लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों की स्विंग लेती गेंदों ने एक बार फिर उनकी जमकर खबर ली। हालांकि, इन सब के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय ओपनर शिखर धवन और केएल राहुल ने संभलकर शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

इस सीरीज में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही एक साल से ज्यादा के समय के बाद भारत से बाहर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। धवन 19वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच हुए। धवन 35 रन बनाकर आउट हुए और 65 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाये। धवन के आउट होने के कुछ देर बाद ही 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर लोकेश राहुल भी 53 गेंदों पर 23 रन बनाकर वोक्स के दूसरे शिकार बने। राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके लगाये।

धवन और राहुल के बीच ये साझेदारी पिछले 11 सालों में एशिया के बाहर ओवरों के मामले में भी पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है। 2007 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने पहले विकेट के लिए 56.1 ओवरों का सामना किया था। 

ओवरों के मामले में टॉप-5 भारतीय ओपनिंग जोड़ी

वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक (56.1 ओवर, साल-2007, केपटाउन)वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा (43.0 ओवर, साल- 2003, मेलबर्न)सहवाग और चोपड़ा (39.1 ओवर, साल-2004, सिडनी)जाफर और सहवाग (30 ओवर, साल-2006, ग्रोस आइसलेट)धवन और राहुल (17 ओवर, साल-2018, ट्रेंट ब्रिज)

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडशिखर धवनकेएल राहुलवीरेंद्र सहवागक्रिस वोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या