भारत को हराने के बाद वापस अपने वतन लौटा यह खिलाड़ी, जानिए इसके पीछे का कारण

India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच जोस बटलर वापस इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। जोस बटलर बाकी के मैचों में नजर नहीं आएंगे।

By अमित कुमार | Updated: February 9, 2021 18:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रन से हरा दिया।दूसरी पारी में भारतीय टीम 58.1 ओवर में 192 पर ढेर हो गई।इस मैच को जीतने के बाद जोस बटलर वापस इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल किया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के हौसले निश्चित रूक से बढ़े होंगे। इस जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वापस अपने देश लौट गए हैं। जोस बटलर को बाकी के मैचों के लिए आराम दिया गया है। 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही जोस बटलर को टीम में शामिल किया था। रोटेशन पॉलिसी के तहत बटलर को बाकी के मैचों के लिए आराम दिया गया है। भारत के खिलाफ जीत के बाद बटलर ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए साथी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी मैचों के लिए गुड लक कहा। इंग्लैंड ने सीरीज में एक मैच जीतकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 

वहीं 227 रन की हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया जबकि मेहमान टीम ने पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया। इंग्लैंड के 420 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के पांचवें और अंतिम दिन दूसरे सत्र में 192 रन पर सिमट गई। 

कप्तान विराट कोहली ने भारत की ओर से सर्वाधिक 72 रन बनाए। इस साल लार्ड्स में होने वाले फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। उसका विजयी अंकों का प्रतिशत 70.0 है और उसे अब कोई श्रृंखला नहीं खेलनी है। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार चेपक में जीत के साथ इंग्लैंड 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और उसके उन तीन नतीजों में से एक हासिल करने की उम्मीद बढ़ गई है जो उसे फाइनल में जगह दिला देंगे। 

टॅग्स :जोस बटलरविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या