भारत vs इंग्लैंड: टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने को तैयार जेम्स एंडरसन, इस नए रिकॉर्ड से 10 विकेट दूर

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने से महज 10 विकेट दूर हैं,

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 31, 2018 12:30 IST

Open in App

बर्मिंघम, 31 जुलाई: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एडंरसन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की गेंदबाजी की बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। इन दोनों ने अतीत में भी भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर काफी परेशान किया है। ऐसे में इस सीरीज में भी इंग्लैंड की गेंदबाजी की उम्मीदों का भार इन दोनों के कंधों पर ही होगा।  

जेम्स एंडरसन के पास इस टेस्ट सीरीज में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 36 वर्षीय एंडरसन ने अब तक 138 टेस्ट मैच में 540 विकेट झटके हैं। उन्हें टेस्ट इतिहास में 550 विकेट लेने वाले दूसरा तेज गेंदबाज बनने के लिए महज 10 विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए है। 

2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एंडरसन ने पिछले 15 सालों में अपनी धारदार गेंदबाजी से दुनिया के हर बल्लेबाज को परेशान किया और 540 टेस्ट विकेट झटकते हुए अपना लोहा मनवा लिया। टेस्ट के अलावा एंडरसन ने अब तक 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।  इसके बाद 619 विकेट के साथ भारत के अनिल कुंबले तीसरे और 563 विकेट के साथ मैक्ग्रा चौथे नंबर पर हैं। 540 विकेट के साथ अभी पांचवें नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं। 

इसके बाद 519 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श का नंबर है। भारत के कपिल देव 434 विकेट के साथ सातवें, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली 431 विकेट के साथ आठवें, श्रीलंका के रंगना हेराथ 430 विकेट के साथ नौवें और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 421 विकेट के साथ दसवें नंबर पर हैं। 

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहे और इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 118 टेस्ट में 417 विकेट के साथ 12वें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन-800 विकेटशेन वॉर्न-708 विकेटअनिल कुंबले-619 विकेटग्लैन मैक्ग्रा-563 विकेटजेम्स एंडरसन-540 विकेटकोर्टनी वॉल्श-519 विकेटकपिल देव-434 विकेटरिचर्ड हेडली-431 विकेटरंगना हेराथ-430 विकेटडेल स्टेन-421 विकेटशॉन पोलाक-421 विकेटस्टुअर्ट ब्रॉड-417 विकेट

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या