Ind vs ENG: जेम्स एंडरसन ने मुरलीधरन को छोड़ा पीछे, नया रिकॉर्ड बनाते हुए निकले सबसे आगे

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ओवल टेस्ट में भारत के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 9, 2018 13:29 IST

Open in App

लंदन, 09 सितंबर: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ ओवस में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में एक नया इतिहास रच दिया है। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एंडरसन मुथैया मुरलीधन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एंडरसन ने ये उपलब्धि चेतेश्वर पुजारा को आउट करके हासिल की।   

एंडरसन ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को आउट करते हुए भारत के खिलाफ अपना 106वां विकेट झटका और वह अब उनके नाम भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम था जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 105 विकेट लिए हैं। 

पुजारा को आउट करने के बाद अगले ओवर में एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे को भी पविलियन की राह दिखा दी और भारत के खिलाफ अपने विकेट की संख्या 107 तक पहुंचा दी। 

जेम्स एंडरसन अब तक 143 टेस्ट में 561 विकेट ले चुके हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे कामयाब गेंदबाज बनने के लिए अब सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है जिन्होंने 563 विकेट लिए हैं।

टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

106 जेम्स एंडरसन

105 मुथैया मुरलीधरन

94 इमरान खान

76 मैल्कम मार्शल

69 स्टुअर्ट ब्रॉड

67 एंडी रॉबर्ट्स

टॅग्स :जेम्स एंडरसनभारत vs इंग्लैंडमुथैया मुरलीधरनस्टुअर्ट ब्रॉडइमरान खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या