टी20 सीरीज से पहले कोहली की चेतावनी, 'इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मुश्किल साबित होगा भारत'

India vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल प्रतिद्वंद्वी साबित होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 3, 2018 12:30 IST

Open in App

मैनचेस्टर, 03 जुलाई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल प्रतिद्वंद्वी साबित होगी। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलावर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज से पहले कहा कि उनकी टीम निश्चित तौर पर इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मुश्किल विपक्षी साबित होगी। 

इंग्लैंड ने पिछले महीने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में 5-0 से वाइटवॉश करने के बाद एकमात्र टी20 मैच भी जोरदार अंदाज में जीता था। 

टीम इंडिया 03 जुलाई से शुरू हो रहे अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये पूछे जाने पर कि क्या वह इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा कड़े प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे कोहली ने कहा, 'हां, हम निश्चित तौर पर साबित होंगे।' 

पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!

कोहली ने कहा, 'हमें अपनी काबिलियत पर भरोसा है और हमारे पास टी20 का काफी अनुभव है। हम अभी आईपीएल खेल कर आए हैं और आयरैलैंड के खिलाफ भी दो मैच खेले हैं-जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।'

इस साल 11 सीमित ओवर के मैचों में 455 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, 'हमें इंग्लैंड के हमारे खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है और हम कुछ बेहतरीन और कड़ी लड़ाई वाली क्रिकेट खेलना चाहते हैं।' 

 पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच आज, जानिए क्या है टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती

29 वर्षीय कोहली ने कहा, 'ये एक रोमांचक सीरीज होने जा रही है और मुझे भरोसा है कि हमारी टीम जोरदार लड़ाई के लिए तैयार है-अगर हम महत्वपूर्ण क्षण पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो कुछ भी हो सकता है।'

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीएमएस धोनीइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या