IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2018 11:57 AM2018-07-03T11:57:50+5:302018-07-03T12:01:08+5:30

India vs England: Top 5 Indian players to watch out for in t20i and ODI Series | IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!

कुलदीप, हार्दिक, विराट, धोनी और भुवनेश्वर

googleNewsNext

मैनचेस्टर, 03 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें आज से छोटे फॉर्मेट की ब्लॉकबस्टर सीरीज का आगाज करेंगी। टीम इंडिया के इस इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच मंगलवार (03 जुलाई) को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले टी20 से होगी। टी20 सीरीज के बाकी दो मैच 06 जुलाई को कार्डिफ और 09 जुलाई को ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।

ये सीरीज विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारत को अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में ये दौरा कोहली और टीम इंडिया दोनो के लिए कड़ा इम्तिहान होगा। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया के उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर जो इस दौरे पर इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

1. विराट कोहली: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली हर फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत हैं। 2014 में अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर वह 5 टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना सके थे। लेकिन तब से अब कोहली काफी बेहतरीन बल्लेबाज बन चुके हैं और 2017-18 के सीजन में सीमित ओवरों के 11 मैचों में वह 455 रन बना चुके हैं। कोहली ने अब तक 208 वनडे में 9588 और 59 टी20 इंटरनेशनल में 1992 रन बनाए हैं। पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल बुमराह और सुंदर की जगह ये दो युवा खिलाड़ी शामिल

2. एमएस धोनी: ये स्टार खिलाड़ी भले ही 36 साल का हो चुका हो लेकिन वह अब भी टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस दौरे पर उनकी कामयाबी 2019 वर्ल्ड कप टीम में उनका भविष्य तय करेगी। धोनी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलवाया है। इंग्लैंड दौरे पर उनकी आक्रामक बैटिंग टीम इंडिया को टी20 और वनडे सीरीज में चैंपियन बना सकती है। धोनी ने इंग्लैंड में 25 वनडे में 883 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 318 वनडे में 9967 रन और 90 टी20 इंटरनेशनल में 1455 रन बनाए हैं। पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वॉशरूम में दिखा धवन और हार्दिक पंड्या का ये अंदाज, वीडियो वायरल

3. हार्दिक पंड्या: हाल के सालों में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउर बनकर उभरे पंड्या की तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जा रही है। टी20 और वनडे के बाद उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर तूफानी टेस्ट शतक ठोकते हुए लंबे फॉर्मेट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। पंड्या ने अब तक 38 वनडे में 628 रन बनाने के साथ 39 विकेट और 32 टी20 इंटरनेशनल में 226 रन बनाने के साथ ही 27 विकेट भी झटके हैं। पढ़ें: धवन-पंड्या ने इंग्लैंड के गेंदबाजों से निपटने के लिए बनाया खास प्लान, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

4. कुलदीप यादव: इस युवा चाइनामैन गेंदबाजों ने पिछले साल अपने डेब्यू के बाद से ही तहलका मचाए रखा है। 23 साल के कुलदीप युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए नई चुनौती खड़ी करेंगे। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 21 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह अब तक 20 वनडे में 39 और 10 टी20 में 19 विकेट झटक चुके हैं। कुलदीप की गेंदबाजी टीम इंडिया की सीरीज जीत में निर्णायक फैक्टर होगी। पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच आज, जानिए क्या है टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती

5. भुवनेश्वर कुमार: स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले भुवनेश्वर इस दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हथियार होंगे। इंग्लैंड की सीम गेंदबाजों की मददगार विकेट पर वह अपनी स्विंग और गेंदों पर नियंत्रण के कौशल से अंग्रेजी बल्लेबाजों को छकाने की कोशिश करेंगे। 28 वर्षीय भुवी ने वनडे में अब तक 90 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट झटके हैं। पढ़ें: ऋषभ पंत, गेंदबाजों के आगे अंग्रेज पस्त, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को हरा ट्राई सीरीज पर किया कब्जा

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, दीपक चाहर।

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

Open in app