IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 11, 2021 18:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज।इंग्लैंड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान।कर्रन बंधुओं को टीम में मौका।

India vs England, T20 Series: इंग्लैंड ने 12-20 मार्च के बीच खेले जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है। 

जैक बॉल और मैट पार्किंसन बतौर रिजर्व खिलाड़ी

इस शृंखला के लिए जैक बॉल और मैट पार्किंसन को रिजर्व खिलाड़ी को तौर पर चुना गया है। वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

जोफ्रा आर्चर करेंगे टीम इंडिया को परेशान

इंग्लैंड की टीम में कर्रन बंधुओं के अलावा मोइन अली और डेविड मलान को जगह दी गई है। इसके साथ ही आदिल राशिद और जेसन रॉय भी टी20 सीरीज का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अब सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन जोफ्रा आर्चर पांच मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

डेविड मलान पर सभी की निगाहें

टीम में टी20 के धांसू बल्लेबाज डेविड मलान भी शामिल हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदने के लिये फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ रहेगी।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीसी टॉप्ले, मार्क वुड।

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल-

12 मार्च - पहला टी20 मैच, अहमदाबाद (शाम 7 बजे से)

14 मार्च - दूसरा टी20 मैच, अहमदाबाद (शाम 7 बजे से)

16 मार्च - तीसरा टी20 मैच, अहमदाबाद (शाम 7 बजे से)

18 मार्च - चौथा टी20 मैच, अहमदाबाद (शाम 7 बजे से)

20 मार्च - पांचवां टी20 मैच, अहमदाबाद (शाम 7 बजे से)

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या