बर्मिंघम, 28 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी पारियां खेलने के ठीक दस साल बाद उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने जा रहे दिनेश कार्तिक नर्वस तो हैं लेकिन रोमांचित भी हैं। कार्तिक ने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। भारत के नियमित टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के कंधे के ऑपरेशन के कारण टीम से बाहर होने की वजह से उन्हें मौका मिला है।
इंग्लैंड में 2007 में हुई श्रृंखला में कार्तिक ने लाडर्स पर 60, ट्रेंट ब्रिज में 77 और ओवल पर 91 रन बनाये थे। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'मैं नर्वस हूं और थोड़ा रोमांचित भी। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं। इंग्लैंड में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और बाकी खिलाड़ियों की तरह मैं भी उत्साहित हूं।'
उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम से सिर्फ कार्तिक ही मौजूदा टीम में हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे इतना पीछे का याद नहीं रहता। मेरी याददाश्त बहुत खराब है। मुझे इतना याद है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था। यह उन कुछ श्रृंखलाओं में से थी जिसमें तीनों टेस्टमें दोनों टीमों ने समान एकादश उतारी।'
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।