सौवां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट ने खेली बड़ी पारी, इंजमाम उल हक के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया। इंग्लैंड ने कप्तान ने अब तक 197 गेंदों का सामना करके 14 चौके और अश्विन पर एक छक्का लगाया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 6, 2021 12:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देअपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट 156 रन बनाकर नाबाद हैं।बेन स्टोक्स ने 63 रन बना लिये हैं।चेपॉक की सपाट पिच पर चौथे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

इंग्लैंड ने भारत पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक तीन विकेट पर 355 रन बना लिये। इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया था और पहले सत्र में 92 रन बनाये।

अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट 156 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि बेन स्टोक्स ने 63 रन बना लिये हैं। दोनों ने चेपॉक की सपाट पिच पर चौथे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

जो रूट का भारत के खिलाफ यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले रूट ने साल 2014 में नॉटिंघम में 154* रनों की पारी खेली थी। 100वें टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में इंजमाम उल हक ने 184 रनों की पारी खेली थी। 

रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बने। इंग्लैंड की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा जावेद मियादाद, गोर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला इस सूची में शामिल हैं।  ऐसा लगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की अपनी पारियों को ही आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने कौशल, तकनीक और स्ट्रोक खेलने की कला का शानदार नमूना पेश किया।

लगातार तीन टेस्ट में 150 प्लस

04ः कुमार संगकारा (2007)

03ः वाली हैमंड (1928-29)

03ः डॉन ब्रैडमैन (1937)

03ः ज़हीर अब्बास (1982-93)

03ः मुदस्सर नज़र (1983)

03ः टॉम लेथम (2018-19)

03ः जो रूट (2021) *

रूट के ‘खास टेस्ट’ का सही तोहफा होगी जीत : स्टोक्स

इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी।

उन्होंने कहा ,‘‘मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिये पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने केा बेताब है। यह जो के लिये बहुत खास होगा।’’ रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया। स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ’ में अपने कॉलम में लिखा ,‘‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लोगों के लिये जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन कुछ लोगों के लिये वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।’’

स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था। उन्होंने कहा ,‘‘ इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है। मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया। वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था । मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा।’’

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमजो रूटविराट कोहलीबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या