बर्मिंघम, 01 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही दिन शुरुआती ओवरों में ही अपना कमाल दिखा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और उसके स्टार ओपनर एलेस्टेयर कुक 13 बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 26 रन ही था।
ये 2007 के बाद पहली बार है जब किसी भारतीय स्पिनर ने एशिया के बाहर किसी टेस्ट मैच में सीरीज का पहला विकेट लिया है। इससे पहले ये कमाल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अनिल कुंबले ने फिल जैक्स को धोनी के हाथों स्टंप करते हुए किया था।
भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव और इशांत शर्मा ने की। लेकिन इन दोनों से सिर्फ छह ओवर फिंकवाने के बाद कोहली ने अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुला लिया। अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में ही एलेस्टेयर कुक को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने ये कमाल दिखाया। अश्विन की गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीच में गिरी और रक्षात्मक अंदाज में खेल रहे एलेस्टेयर कुक का स्टंप से जा टकराई और कुक सिर्फ 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
अश्विन ने आठवीं बार किया एलेस्टेयर कुक को आउट
ये टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार है जब अश्विन ने एलेस्टेयर कुक को आउट किया है। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने का ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन का रिकॉर्ड बराबर किया।
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा नौ बार डेविड वॉर्नर को आउट किया है। इसके बाद उन्होंने कुक को आठ बार, ऐड कोवान को सात बार, डेरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, मिशेल स्टार्क और मोर्ने मोर्कल को 6-6 बार आउट किया है।
टेस्ट में अश्विन का सबसे ज्यादा शिकार बनने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर - 9एलेस्टेयर कुक - 8*ऐड कोवान - 7डेरेन ब्रावो - 6मार्लोन सैमुअल्स - 6मिशेल स्टार्क - 6मोर्ने मोर्कल - 6