कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, मैच से पहले विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। शुरुआती टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

By अमित कुमार | Updated: February 3, 2021 19:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देकप्तान विराट कोहली एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में विराट कोहली कप्तानी करेंगे।कोहली के टीम आने के बाद अजिंक्य रहाणे उपकप्तानी का भार संभालेंगे।

अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में पीछे से विराट कोहली की मदद करना चाहेंगे। रहाणे ने यह भी कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही श्रृंखला में इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता की कोई जगह नहीं है।आगामी मैचों से ही जून में लार्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला होगा।

रहाणे ने बुधवार को कहा कि मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है। मेरा काम अब सचमुच आसान है। जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा। विराट कप्तान था और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटा था। इसलिये मैं ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बना। इस सीनियर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में जीत अब उनके लिए बीती बात हो गई है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम वर्तमान में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीती। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अभी तीन-चार (पांच) महीने का समय है। ध्यान मौजूदा श्रृंखला पर होना चाहिए। न्यूजीलैंड काफी अच्छी खेली और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाएंगे। 

उप कप्तान ने टीम के संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिया कि चेपॉक स्पिनरों के लिए मददगार पिच होगी। जब उनसे पूछा गया कि स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू दिया जायेगा तो उन्होंने कहा कि हम कल की ट्रेनिंग के बाद संयोजन पर फैसला करेंगे। भारतीय विकेट में हमेशा स्पिनरों के लिये कुछ न कुछ रहा है। हम खुद को मजबूत करेंगे। इंतजार करते हैं और देखते हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या