IND vs ENG, 2nd Test: अक्षर पटेल का टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू, साथी खिलाड़ियों ने इस तरह किया स्वागत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 13, 2021 9:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच।अक्षर पटेल का टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू।साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर टीम में स्वागत किया।

India vs England, 2nd Test: भारत के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में 3, जबकि इंग्लैंड के खेमे में 4 बदलाव किए गए हैं।

अक्षर पटेल ने किया टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू

भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट है।

इंग्लैंड की टीम में 4 बदलाव

इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है।

विराट कोहली ने सौंपी अक्षर पटेल को कैप

ये अक्षर पटेल का पहला टेस्ट मैच है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल को कैप सौंपी। इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर इस 27 वर्षीय खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन।

अक्षर पटेल के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

जून 2014 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने भारत के लिए 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 45 विकेट हासिल हुए हैं, जबकि 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 9 शिकार किए हैं।

इंग्लैंड ने बना रखी सीरीज में लीड

इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 227 रन से मात दी थी। इसी के साथ चार टेस्ट मुकाबलों की शृंखला में मेहमान टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली। ऐसे में अब दूसरा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम बन चुका है। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजेम्स एंडरसनइंग्लैंड क्रिकेट टीमअक्सर पटेलविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या