लंदन, 14 जुलाई: टीम इंडिया ने ट्रेंटब्रिज में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में जोरदार शुरुआत की। अब टीम इंडिया के पास 'क्रिकेट के मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में शनिवार (14 जुलाई) को खेले जाने वाला दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा।
भुवी कर सकते हैं वापसी, नजरें फिर से कुलदीप पर
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 114 गेंदों में खेली गई 137 रन की नाबाद पारी और कप्तान कोहली की 82 गेंदों में 75 रन की पारी की बदौलत 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.1 ओवर में ही 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल किया था और 25 रन देकर 6 विकेट लेते हुए इंग्लैंड की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी।
पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में वापसी कर सकते हैं। भुवी ने इसी मैदान पर 2014 में अपने टेस्ट डेब्यू में 82 रन देकर 6 विकेट झटके थे। लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी का दारोमदार एक बार फिर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर होंगी। कुलदीप अपने पिछले 9 वनडे में 26 विकेट ले चुके हैं। जून 2017 में कुलदीप (21 मैच में 45 विकेट) के डेब्यू के बाद से वनडे में उनसे ज्यादा विकेट दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।
पढ़ें: अश्विन-जडेजा की होगी छुट्टी? कोहली ने दिए संकेत, टेस्ट टीम में भी हो सकती है कुलदीप-चहल की एंट्री
इंग्लैंड के ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा
टी20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद अब मेजबान इंग्लैंड के ऊपर वनडे सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है। पहले वनडे में कुलदीप की फिरकी में फंसकर अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी बैटिंग लुढ़क गई थी। इंग्लैंड के लिए हालांकि बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने अर्धशतक जड़े थे। इसके अलावा जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने 10 ओवर में 73 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इनके अलावा ज्यादातर बल्लेबाजों की नाकामी उसे भारी पड़ी।
पढ़ें: Ind vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने कुलदीप की 'अबूझ पहेली' टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर
रॉय ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे शतक जड़े थे जबकि भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी थी। वहीं जॉनी बेयरेस्टो भी जोरदार फॉर्म में हैं और अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 704 रन ठोक चुके हैं जिनमें एक बार लगातार तीन वनडे शतक जड़ना भी शामिल है।
पढ़ें: Ind vs Eng: कुलदीप के बाद रोहित-कोहली ने किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ भारत सीरीज में 1-0 से आगे
वहीं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों में राशिद खान और मोईन अली पर भी दारोमदार होगा, पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में रहे हैं। राशिद पिछले 10 मैचों में 20 और मोईन इतने ही मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं।
मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़ें
लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 55.9 फीसदी मैच जीती है।
यहां खेले गए अपने पिछले 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम की जीत का औसत महज 37.5 रहा है।
भारत-इंग्लैंड के बीच यहां खेला गया पिछला वनडे टाई हो गया था।
टीम इंडिया जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद से कभी कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। इसके बाद से टीम इंडिया नौ वनडे सीरीज जीत चुकी है और सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में हारी है।
मैच स्थान: लॉर्ड्स, लंदन
मैच का समय: दोपहर 3.30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार ।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बॉल, टाम कूरन, डेविड मालान, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड।