Ind vs Eng: कुलदीप के बाद रोहित-कोहली ने किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ भारत सीरीज में 1-0 से आगे

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हरा दिया

By सुमित राय | Published: July 13, 2018 12:27 AM2018-07-13T00:27:57+5:302018-07-13T00:27:57+5:30

Ind vs Eng, 1st ODI: India beat England by 8 wickets in first one day match | Ind vs Eng: कुलदीप के बाद रोहित-कोहली ने किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ भारत सीरीज में 1-0 से आगे

Ind vs Eng, 1st ODI: India beat England by 8 wickets in first one day match

googleNewsNext

नॉटिंघम, 13 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 137) और विराट कोहली (75) की धमाकेदार बल्लेबाज की बदौलत इंग्लैंड को पहले वनडे में आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 विकेट में 268 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाकर 40.1 ओवर में 269 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम को 14 जुलाई को लंदन में और तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेलना है।


269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन (40) और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। धवन को 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली ने आदिल राशिद के हाथों कैच कराकर आउट किया।

धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। कोहली का विकेट 226 के कुल योग पर गिरा, जिन्हें आदिल राशिद ने जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट कराया। कोहली ने 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 75 रनों की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 9 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 114 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।


इससे पहले इंग्लैंड की टीम एक बार फिर कुलदीप की फिरकी को नहीं समझ पाई और 6 बल्लेबाज उनके चाल में फंस गए। इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरोस्टो ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 

इसके बाद कुलदीप यादव ने 81 के कुल स्कोर पर जो रूट को और एक रन बाद जॉनी बेयरोस्टो को आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (19) को सुरेश रैना के हाथों आउट कर मेजबान टीम का स्कोर 105 रन पर चार विकेट कर दिया।

इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 93 रनों की साझेदारी की। 198 के कुल स्कोर पर कुलदीप की गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाते हुए बटलर के बल्ले का किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में चली गई। बटलर ने 51 गेंदों पांच चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुलदीप ने बेन स्टोक्स को भी चलता किया। स्टोक्स ने 103 गेंदों में दो चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। कुलदीप ने डेविड विले (1) को 216 के कुल स्कोर पर आउट कर अपने छह विकेट पूरे किए।

7 विकेट गिरने के बाद मोइन अली और आदिल राशिद ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मोइन अली उमेश यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली के हाथों लपके गए। राशिद भी उमेश की गेंद पर इसी तरह हार्दिक पांड्या के हाथों में कैच दे बैठे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं उमेश यादव को 2 और युजवेंद्र चहल को 1 सफलता मिली।

Open in app