अश्विन-जडेजा की होगी छुट्टी? कोहली ने दिए संकेत, टेस्ट टीम में भी हो सकती है कुलदीप-चहल की एंट्री

Kuldeep-Chahal: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिए कुलदीप-चहल को टेस्ट टीम में शामिल करने के संकेत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 13, 2018 12:22 PM2018-07-13T12:22:55+5:302018-07-13T12:25:19+5:30

We might be tempted to play Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal in Tests too, says Virat Kohli | अश्विन-जडेजा की होगी छुट्टी? कोहली ने दिए संकेत, टेस्ट टीम में भी हो सकती है कुलदीप-चहल की एंट्री

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

googleNewsNext

नाटिंगम, 13 जुलाई: टीम इंडिया के कप्तान अपने स्टार स्पिनरों कुलदीप यादव और युदवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खिलाना चाहते हैं। कुलदीप ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे में 25 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की 8 विकेट से जोरदार जीत में अहम योगदान दिया। 

इसके साथ ही कुलदीप 6 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर बन गए। यही नहीं वह इंग्लैड की धरती पर वनडे में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए।

कुलदीप-चहल को टेस्ट में मिल सकता है मौकाः कोहली

कुलदीप के इस जोरदार प्रदर्शन से प्रभावित कोहली ने संकेत दिए कि कुलदीप और चहल की खतरनाक स्पिन जोड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं जबकि चहल को अपना टेस्ट डेब्यू करना बाकी है। अगर कुलदीप-चहल को टेस्ट टीम में भी मौका मिलता है तो ये वनडे-टी20 से पहले ही बाहर चल रही एक और स्टार स्पिन जोड़ी अश्विन और जडेजा के लिए बड़ा झटका होगा।

पढ़ें: IND Vs ENG: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे अंग्रेज, 6 विकेट लेकर बनाया ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट टीम में कुलदीप को जगह मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, 'टेस्ट टीम के चयन में कुछ हैरान करने वाले नाम हो सकते हैं, कुलदीप मजबूती से अपना दावा ठोक रहे हैं और चहल भी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखकर हम ऐसा करने के लिए ललचा सकते हैं।' 

पढ़ें: Ind vs Eng: कुलदीप के बाद रोहित-कोहली ने किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ भारत सीरीज में 1-0 से आगे

कोहली ने पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के करने वाले कुलदीप की तारीफ की और कहा, 'बीच के ओवरों में इन कलाई के स्पिनरों को खेलना मुश्किल हो सकता है। बीच के ओवरों में उन्हें ज्यादा ओवर और ज्यादा समय देने पर वे और घातक हो जाते हैं। कुलदीप शानदार थे। इस तरह के विकेट पर 25 रन देकर 6 विकेट लेना, मुझे नहीं लगता कि मैंने हाल के दिनों में इससे बेहतर स्पैल देखा है।'

Open in app