डे-नाइट टेस्ट मैच में धोनी करेंगे कमेंट्री? जानिए क्या है पूरी सच्चाई

धेानी जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिये नहीं खेले हैं और बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

By भाषा | Updated: November 6, 2019 16:51 IST

Open in App

महेंद्र सिंह धोनी के करीबी सूत्रों के अनुसार इस पूर्व भारतीय कप्तान के बांग्लादेश और भारत के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच में कमेंट्री में पदार्पण करने की संभावना नहीं है।

मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने इस ऐतिहासिक मैच में धोनी के कमेंट्री करने के लिये बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था लेकिन बोर्ड ने अभी जवाब नहीं दिया है। धेानी जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिये नहीं खेले हैं और बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र से जब धोनी के इस मैच में कमेंट्री करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘धोनी कमेंट्री कर ही नहीं सकते।’’ मौजूदा संविधान के अनुसार धोनी का कमेंट्री करना हितों का टकराव होगा।

टॅग्स :एमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाभारत vs बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या