IND vs BAN: कितने बजे शुरू होगा ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्‍ट और कब होगा लंच, जानें मैच का पूरा टाइम टेबल

भारतीय टीम की नजरें कोलकाता टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने पर होंगी।

By सुमित राय | Updated: November 22, 2019 07:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है।भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था।भारतीय टीम की नजरें कोलकाता टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने पर होंगी।

भारतीय टीम कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के लिए भी उसका पहला डे नाइट टेस्ट है। ओस को ध्यान रखते हुए यह मुकाबला दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक खेला जाएगा।

मैच के लिए टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा। दिन का खेल दोपहर में 1 बजे शुरू होगा और 3 बजे पहला सेशन खत्म हो जाएगा। इसके बाद 3 बजे से 3.40 के बीच लंच का समय होगा और दूसरा सेशन 3:40 बजे शुरू होगा, जो 5:40 बजे खत्म होगा। 5.40 से 6 बजे से बीच टी ब्रेक का समय होगा और मैच का आखिरी सेशन 6 बजे शुरू होगा। अंतिम सेशन 6 से 8 बजे तक चलेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। अब भारतीय टीम की नजरें कोलकाता टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने पर होंगी। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 अंक भी हासिल करना चाहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत की टेस्ट टीम :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

बांग्लादेशी टेस्ट टीम : मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहिदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु जायेद, इबादत हुसैन।

टॅग्स :डे नाइट टेस्टभारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोमिनुल हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या