भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक डे-नाइट मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली (59) और अजिंक्य रहाणे (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज इमरूल कायस (4) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद 10वें ओवर में उमेश यादव ने कप्तान मोमिनुल हक (0) और मोहम्मद मिथुन (0) को पवेलियन भेज दिया।
यहां से बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरफ बिखर गई। हालांकि शादमान इस्लाम ने 29, जबकि रिटायर्ड हर्ट लिटन दास ने 24 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम ने 7 विकेट महज 82 रन पर ही गंवा दिए थे।
नईम हसन ने कुछ देर तक जुझारूपन दिखाया, लेकिन इशांत शर्मा ने उन्हें अपना पांचवां शिकार बनाया। इसी के साथ इशांत पिंक बॉल से पांच शिकार करने वाले पहले भारतीय बन गए। उनके अलावा उमेश यादव को 3, जबकि मोहम्मद शमी को 2 विकेट हाथ लगे।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत को भी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (14) और रोहित शर्मा (21) के रूप में महज 43 रन तक दो झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 94 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। पुजारा 8 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने 68 रनों की लीड बना ली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), शदमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, अबु जायेद, अल-अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।