India Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भारत?, इयोन मोर्गन और शेन वाटसन बोले-जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया में दम? 

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 09:34 IST2025-02-20T09:33:13+5:302025-02-20T09:34:43+5:30

India vs Bangladesh, CT 2025 live score India strong contender win Champions Trophy Eoin Morgan Shane Watson said Team India no strength without Jasprit Bumrah | India Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भारत?, इयोन मोर्गन और शेन वाटसन बोले-जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया में दम? 

file photo

Highlightsमेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है।हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है।अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है।

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन और शेन वाटसन का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है । मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में बुधवार को कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही । पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है । अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपको मानना होगा कि खिताब जीतने और शैंपेन का स्वाद चखने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि अगर आप एक बार जीत गए तो आपको यकीन हो जाता है कि आप दोबारा भी जीत सकते हैं ।’’ वाटसन ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है। हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास जसप्रीत बुमराह नहीं है लेकिन बाकी टीम लगभग वही है जो वनडे विश्व कप फाइनल तक पहुंची थी ।’’

वाटसन ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बड़े टूर्नामेंट जीतना आता है । उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है । गेंदबाजी में कुछ प्रश्नचिन्ह हैं लेकिन उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में कैसे जीत दर्ज की जाती है ।’’ 

हमने सिर्फ दो स्पिनर चुने हैं, बाकी तीन ऑलराउंडर हैं: रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को चैंपियन्स ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं।

टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं।’’

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘‘हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। तीनों ऑलराउंडर टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं। हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे।’’ आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘यह सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी।’’ 

Open in app