India vs Bangladesh Live Score, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से कूटकर शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत ने बृहस्पतिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए वनडे मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। दुबई में कई रिकॉर्ड बने। टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल शतक पूरे किए। बांग्लादेश के तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा। मोहम्मद शमी के पांच विकेट झटके। बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया।
India vs Bangladesh Live Score, Champions Trophy 2025: भारत के लिए आठ वनडे शतकों में से सबसे कम पारियां-
51ः शुभमन गिल
57ः शिखर धवन
68ः विराट कोहली
98ः गौतम गंभीर
111ः सचिन तेंदुलकर।
India vs Bangladesh Live Score, Champions Trophy 2025: शमी सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज बने
मोहम्मद शमी बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज और ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए। शमी ने अपने 104वें मैच में तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 133 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
India vs Bangladesh Live Score, Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान वनडे में 11,000 रन पूरे करके हमवतन विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। रोहित 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं। मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने 270वें मैच में यह मुकाम हासिल किया और पारी के लिहाज से वह कोहली के बाद 11,000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था जबकि रोहित ने 261 पारियों में इतने रन बनाए हैं।
इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है। रोहित अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (11,363 रन) से पीछे हैं जबकि तेंदुलकर 463 मैचों में 18,246 रन के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं।
कोहली ने अपने 299 वनडे मैच में 13,963 रन बनाए हैं। वह 50 ओवर के क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बनने से केवल 37 रन दूर हैं। वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 404 मैचों में 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस प्रारूप में शीर्ष क्रम में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में भी 338 छक्कों के साथ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) से पीछे दूसरे स्थान पर हैं। रोहित का इस प्रारूप में 32 शतकों और 52 अर्धशतकों के साथ औसत लगभग 50 है।
सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रोहित के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10,889 रन) और एमएस धोनी (10,773) का नंबर आता है। ओवरऑल 15 बल्लेबाजों की सूची में भारत के छह बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है।