IND vs BAN: एलन बॉर्डर की बराबरी पर पहुंचे विराट कोहली, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

IND vs BAN: विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 23, 2019 14:27 IST

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ कोलाकात में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़कर एलन बॉर्डर की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़े थे, जिसकी बराबरी पर विराट कोहली पहुंच चुके हैं।

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ इस मामले में पछाड़ दिया है, जिन्होंने 26-26 शतक अपने नाम किए हैं। फिलहाल इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर (51) का नाम टॉप पर है।

विराट कोहली पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले डे-नाइट वनडे में संजय मांजरेकर, जबकि डे-नाइट टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं।

भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी:टेस्ट: लाला अमरनाथ (1933/34)डे-नाइट टेस्ट: विराट कोहली (2019/20)वनडे: कपिल देव (1983)डे-नाइट वनडे: संजय मांजरेकर (1991)टी20 अंतर्राष्ट्रीय: सुरेश रैना (2010)डे-नाइट टी20 अंतर्राष्ट्रीय: रोहित शर्मा (2015)

इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक:

41 - रिकी पोंटिंग, विराट कोहली33 - ग्रीम स्मिथ20 - स्टीव स्मिथ

सबसे कम पारियों में 27 टेस्ट शतक:

70 - डॉन ब्रैडमैन141 - सचिन तेंदुलकर141 - विराट कोहली 154 - सुनील गावस्कर

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोमिनुल हकडे नाइट टेस्टइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या