भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डंस में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पारी और 46 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। चोटिल बल्लेबाज महमुदुल्लाह वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
पहली पारी में बांग्लादेश ने बनाए 106 रन: बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम (29), लिटन दास (24) और नईम हसन (19) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। वहीं चार बल्लेबाज खाता तक ना खोल सके। बांग्लादेश की टीम 30.3 ओवर में महज 106 रन पर सिमट गई। विपक्षी टीम की ओर से इशांत शर्मा (22 रन देकर पांच विकेट) पिंक बॉल से पांच शिकार करने वाले पहले भारतीय बने। उनके अलावा उमेश यादव को 3, जबकि मोहम्मद शमी को 2 विकेट हाथ लगे।
भारत ने बनाई 241 रन की लीड: इसके जवाब में भारत ने 347/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 55, विराट कोहली ने 136, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से अल-अमीन और इबादत हुसैन ने 3-3 शिकार किए। उनके अलावा अबु जायेद को 2, जबकि तैजुल इस्लाम को 1 विकेट हाथ लगा। इस ऐतिहासिक डे-नाइट मैच में भारत ने पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश पर 241 रन की लीड बना ली।
बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गई। टीम ने 13 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर टीम को संभाला। हालांकि महमुदुल्लाह 39 के स्कोर पर हैमस्ट्रिंग के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए।
तीसरे दिन बांग्लादेश ने इबादत हुसैन (0), मुशफिकुर रहीम (74) और अबु जायेद (0) के रूप में जल्द अपने तीन विकेट गंवा दिए। चोटिल बल्लेबाज महमुदुल्लाह वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा ने 4, जबकि उमेश यादव ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दोनों टीमें-भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), शदमान इस्लाम, इमरूल कायस, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, अबु जायेद, अल-अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।