IND vs BAN, 1st Test: मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक ना हुआ था ऐसा

भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर छह विकेट पर 493 रन पर समाप्त घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 16, 2019 12:05 PM

Open in App

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

बांग्लादेश की टीम शनिवार को मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए। रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया।

मुशफिकुर रहीम इसी के साथ टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद अशरफुल (386) को पीछे छोड़ दिया है। वह इस टीम के खिलाफ 400 का आंकड़ा छूने वाले पहले बांग्लादेशी हैं।

टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन:400 मुशफिकुर रहीम (18*)386 मोहम्मद अशरफुल296 तमीम इकबाल288 महमुदुल्लाह260 शाकिब अल हसन

भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया। दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशमुशफिकुर रहीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या