IND w vs BAN w 2nd T20I Preview: 3-0 से बांग्लादेश के खिलाफ सूपड़ा साफ करने के लिए उतरेगा भारत

IND w vs BAN w 2nd T20I Match - Marathi News | ind-w-vs-ban-w-2nd-t20i-match | Latest cricket Photos at Lokmat.com

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बल्लेबाजी की कमजोरियों से पार पाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिये उतरेगी तो फोकस श्रृंखला 3 . 0 से जीतने पर रहेगा।

india women vs bangladesh women - Marathi News | india-women-vs-bangladesh-women | Latest cricket Photos at Lokmat.com

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले दो मैच आसानी से जीते । दूसरे मैच में हालांकि भारत की बल्लेबाजी निराशाजनक रही जब 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 95 रन ही बना सकी । भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि बल्लेबाजों की नाकामी की भरपाई करते हुए बांग्लादेश को 87 रन पर ही समेट दिया था।

india women's t20 today match - Marathi News | india-womens-t20-today-match | Latest cricket Photos at Lokmat.com

दो मैचों में नाकाम रहने के बाद एक बार फिर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सभी की नजरें होंगी । पिछले मैच में उन्होंने 14 गेंद में 19 रन बनाये जो भारतीय पारी में सर्वोच्च स्कोर था लेकिन उसे अपनी क्षमता और लोगों की अपेक्षाओं का अहसास है । उनके पास 16 जुलाई से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला से पहले फॉर्म में लौटने का एक और मौका है। उपकप्तान स्मृति मंधाना को भी बड़ी पारी का इंतजार है।

timing of women's t20 match today - Marathi News | timing-of-womens-t20-match-today | Latest cricket Photos at Lokmat.com

भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं और अब उनके पास अपनी गलतियों में सुधार करने का एक और मौका है । जेमिमा रौड्रिग्स ने बीच के ओवरों में 21 गेंद खेलकर सिर्फ आठ रन बनाये। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत फिर लय में आने की कोशिश में होंगी । भारतीय गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, मीनू मनी और शेफाली ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

IND-W VS BAN-W 2nd T20 Highlights - Marathi News | ind-w-vs-ban-w-2nd-t20-highlights | Latest cricket Photos at Lokmat.com

मेजबान टीम के बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे । उसके गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिये उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलना होगा ।

Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Deepti Sharma, Shefali Verma, Jemima Rodrigues, Yastika Bhatia, Harleen Deol - Marathi News | harmanpreet-kaur-smriti-mandhana-deepti-sharma-shefali-verma-jemima-rodrigues-yastika-bhatia-harleen | Latest cricket Photos at Lokmat.com

टीमें : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मीनू मणि।

Devika Vaidya, Uma Chhetri, Amanjot Kaur, S Meghna, Pooja Vastrakar, Meghna Singh, Anjali Saravani - Marathi News | devika-vaidya-uma-chhetri-amanjot-kaur-s-meghna-pooja-vastrakar-meghna-singh-anjali-saravani | Latest cricket Photos at Lokmat.com

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, दिशा बिस्वास।

Monika Patel, Rashi Kanojia, Anusha Bareddi, Meenu Mani - Marathi News | monika-patel-rashi-kanojia-anusha-bareddi-meenu-mani | Latest cricket Photos at Lokmat.com

मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबिया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।