IND vs BAN, 1st T20I: आज भारत की ओर से डेब्यू कर सकता है ये ऑलराउंडर, रोहित शर्मा दे चुके संकेत

IND vs BAN, 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए सभी आठ टी20 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में मेहमान टीम टीम इंडिया के खिलाफ अपना ये रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 03, 2019 3:15 PM

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में 3 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में युवा बल्लेबाज शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। विश्व कप-2020 के मद्देनजर टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है, ऐसे में उम्मीद है कि मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

कोटला मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी साफ संकेत दिए हैं कि वह अपनी टीम में शामिल दो युवा क्रिकेटर्स शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन में से किसी एक को मौका जरूर देंगे।

दिल्ली की 'दमघोंटू धुंध' को पहले टी20 में भारत-बांग्लादेश की टीमें दमखम दिखाकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिये खुद को परखने के प्रयास की शुरुआत करेंगी।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए सभी आठ टी20 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी शाकिब पर प्रतिबंध लगने के कारण 'पंगु' बने बांग्लादेश के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने में भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए। रोहित के साथ शिखर धवन पारी का आगाज करने उतरेंगे लेकिन कोहली की अनुपस्थिति में भारत के पास विश्व कप को ध्यान में रखकर तीन टी20 मैचों की इस श्रृंखला में मध्यक्रम में प्रयोग करने का अच्छा मौका होगा।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।

बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीन इस्लाम, अराफात सनी, तयाजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अबू हैदर, अल अमीन हुसैन।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमरोहित शर्मादिल्ली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या