IND vs BAN: कुर्सी पर खड़े होकर युजवेंद्र चहल ने लिया इंटरव्यू, फिर की 'मुस्टंडों की सवारी', देखें VIDEO

IND vs BAN: मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे को अंतिम एकादश में शामिल करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में चहल ने दुबे से इस मैच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 3, 2019 16:06 IST2019-11-03T16:06:11+5:302019-11-03T16:06:11+5:30

India vs Bangladesh, 1st T20I: Chahal TV returns with Mumbai Boys - Shreyas & Shivam | IND vs BAN: कुर्सी पर खड़े होकर युजवेंद्र चहल ने लिया इंटरव्यू, फिर की 'मुस्टंडों की सवारी', देखें VIDEO

IND vs BAN: कुर्सी पर खड़े होकर युजवेंद्र चहल ने लिया इंटरव्यू, फिर की 'मुस्टंडों की सवारी', देखें VIDEO

भारत-बांग्लादेश के बीच दिल्ली में पहले टी20 मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे का इंटरव्यू लिया, जिसे बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

दोनों खिलाड़ी चहल से लंबे हैं, इसलिए युजी ने ये इंटरव्यू कुर्सी पर खड़े होकर किया। उन्होंने कहा, “अब ठीक है नहीं तो इन दोनों के कारण मेरी पीठ में दर्द होता।” इस दौरान चहल ने शिवम और श्रेयस को दो 'बड़े-बड़े मुसटंडे' बताया।

मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे को अंतिम एकादश में शामिल करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में चहल ने दुबे से इस मैच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं बस अच्छा करना जारी रखना चाहता हूं। मैं अब अपने देश के लिए खेल रहा हूं इसलिए यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझ पर अब सभी की निगाहें होंगी इसलिए मुझे मेहनत करने की जरूरत है।”

इस दौरान कई मजेदार सवाल-जवाब हुए। चहल ने जब पूछा कि लंबे छक्के कौन मारता है, तो श्रेयस ने शिवम की तारफ इशारा किया, जिस पर चहल ने चुटकी लेते हुआ कहा कि वो मुझसे भी लंबे हैं। उन्होंने कहा कि फर्क यही है कि मैं मुंह से मारता हूं और आप बैट से।

इंटरव्यू समाप्ति तक बाद चहल ने दोनों के कंधे पर अपना हाथ रखा और कुछ दूर तक ऐसे ही 'मुसटंडो की सवारी' करते रहे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

Open in app