IND vs AUS, 2nd T20I: युजवेंद्र चहल बने सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीय, कर ली जसप्रीत बुमराह की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में दूसरे टी20 मैच में भारत को जीत के लिए 195 रन का टारगेट दिया। इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने एक और मुकाम हासिल कर लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 6, 2020 16:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी20 मैच।युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए झटका टी20 करियर का 59वां विकेट।युजवेंद्र चहल बने सर्वाधिक विकेट झटकने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 भारतीय।

India vs Australia vs, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में दूसरे टी20 मैच के दौरान युजवेंद्र चहल भले ही महंगे गेंदबाज साबित हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।

युजवेंद्र चहल बने सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीय 

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल सर्वाधिक टी20 शिकार करने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 भारतीय बन चुके हैं। चहल ने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन दोनों गेंदबाजों ने अब तक 59-59 टी20 शिकार किए हैं।

मुकाबले में जमकर पिटे युजवेंद्र चहल

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में चहल को स्टीव स्मिथ के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी, जिसके साथ उन्होंने 44 मैच में ये मुकाम हासिल कर लिया। हालांकि चहल इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन लुटा दिए।

भारत को जीत के लिये मिला 195 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 46 रन का योगदान दिया। भारत के लिये टी नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचवॉशिंगटन सुंदरकेएल राहुलजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या