IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाज, जानिए कौन है पहले नंबर पर

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं, जानिए कौन है टॉप पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2019 1:55 PM

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज 24 फरवरी से खेली जाएगी। इन दोनों के बीच पिछली टी20 सीरीज नंवबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी और तीन मैचों की ये टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 19 टी20 मैचों में से भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 टी20 मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। आइए एक नजर डालते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाजों पर।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: टी20 सीरीज के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाज

1.विराट कोहली (488 रन): टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 पारियों में 61 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में अब तक पांच अर्धशतक जड़े हैं, जो दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक हैं। भारत को इन पांच में से चार मैचों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 2016 में सिडनी में 90 रन और टी20 वर्ल्ड कप में 82 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में बनाए हैं 488 रन

2.एरॉन फिंच (397 रन): ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फिंच ने भारत के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 36.09 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। फिंच ने अब तक भारत के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े हैं। घर में हाल में हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज में फिंच 55 रन ही बना सके थे। 

एरॉन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं

3.रोहित शर्मा (313 रन): रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 24.07 के औसत से 313 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का उच्चतम स्कोर 79 रन है, जो उन्होंने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में ब्रिजटाउन में बनाया था। भारत उस मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित की इस शानदार पारी के बावजूद 49 रन से हार गया था।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 313 टी20 रन बनाए हैं

4.शेन वॉटसन (302 रन): शेन वॉटसन भारत के खिलाफ आठ टी20 मैचों में 158.11 के स्ट्राइक रेट और 50.33 के औसत से 302 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथ नंबर पर हैं। इसमें वॉटसन का उच्चतम स्कोर 124 रन है, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका एकमात्र शतक है। हालांकि वॉटसन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया 197 रन बनाने के बावजूद भारत से उस टी20 मैच में हार गया था।

शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ 302 टी20 रन बनाए हैं

5.युवराज सिंह (283 रन): युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली थी। इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस पहले टी20 मैच में भारत को जीत मिली थी। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टी20 पारियों में 283 रन बनाए। युवराज की 35 गेंदों में खेली गई 77 रन की धमाकेदार नाबाद पारी की मदद से भारत ने 2013 में राजकोट टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रन बनाए थे

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माएरॉन फिंचयुवराज सिंहशेन वॉटसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या