India vs Australia Test: भगवान का शुक्रिया?, 23 मैच में 115 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब रहे अश्विन, मिशेल स्टार्क बोले- रिकॉर्ड बयां कर रहा

India vs Australia Test: एक बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट तथा सात बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 12:51 IST2024-12-19T12:50:57+5:302024-12-19T12:51:52+5:30

India vs Australia Test Thank God 115 wickets in 23 matches Ravichandran Ashwin cause trouble for Australia Mitchell Starc said record telling | India vs Australia Test: भगवान का शुक्रिया?, 23 मैच में 115 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब रहे अश्विन, मिशेल स्टार्क बोले- रिकॉर्ड बयां कर रहा

Starc

Highlightsअश्विन ने 2011 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 115 विकेट लिए।वह (अश्विन) भारत में हमेशा हमारी टीम के लिए परेशानी का सबब रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया में भी श्रृंखला में अहम भूमिका निभाई। करियर शानदार रहा।

India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ कुछ यादगार मुकाबलों में इस ऑफ स्पिनर ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की। अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के तीसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। अश्विन ने 2011 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 115 विकेट लिए।

इस बीच उन्होंने एक बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट तथा सात बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। स्टार्क ने तीसरा मैच ड्रॉ रहने के बाद एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘वह (अश्विन) भारत में हमेशा हमारी टीम के लिए परेशानी का सबब रहे हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी श्रृंखला में अहम भूमिका निभाई। उनका करियर शानदार रहा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके आंकड़े सारी कहानी बयां करते हैं। वह लंबे समय तक भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए।’’

Open in app