India vs Australia Nagpur Test Day: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी छा गए। टॉड मर्फी ने 5 खिलाड़ियों को शिकार किया। नागपुर पिच पर 22 साल के इस स्पिनर की गेंदबाजी उपयोगी साबित हुई। मर्फी ने केएल राहुल, सी पुजारा, आर अश्विन, एस भरत और विराट कोहली को जाल में फंसाया।
मर्फी को गुरुवार को नागपुर में साथी स्पिनर नाथन लियोन ने बैगी ग्रीन सौंपी। वह किसी भी प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। हालांकि एश्टन एगर और लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन पर उन्हें तरजीह दिया जाना थोड़ा हैरानी भरा रहा। एगर ने पांच टेस्ट खेले हैं लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में नियमित रूप से टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 7 विकेट पर 257 रन बना लिये। धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए अब तक 118 रन बना लिये हैं। उनका यह शतक उतना ही शानदार था जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रन की पारी थी।
उन्होंने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को बखूबी खेला। लियोन ने एक विकेट लिया जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मरफी को 5 विकेट मिले। रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे।
उन्होंने तिहरे अंक तक पहुंचने की हड़बड़ी नहीं दिखाई। मरफी को एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर उन्होंने शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद ना ही उछलकर जश्न मनाया, ना ही कुछ कहा और ना ही हेलमेट उतारकर अभिवादन किया। उन्होंने बस एक बार ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा।
विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव (आठ) सस्ते में आउट हो गए। कोहली को मरफी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथों लपकवाया। वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लियोन ने आउट किया। भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये।
पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई। दोनों ने 42 रन की साझेदारी की। पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी।
अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा। मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी । बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया।
स्वेपसन ने चार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के अलावा सीमित ओवरों के 11 मैच भी खेले हैं। मर्फी ने सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन शेफील्ड शील्ड में उन्होंने प्रभावित किया। ओकीफी ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘वह (मर्फी) बेहद, बेहद विशेष है। नाथन लियोन के बाद से मैं किसी ऑफ स्पिनर को लेकर इतना अधिक रोमांचित नहीं हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह गेंद को अधिक स्पिन कराता है और उसकी गेंद ऊंचाई से नीचे गिरती है। इसके अलावा उसके तरकश में और भी तीर हैं, वह स्क्वायर सीम गेंदबाजी भी कर सकता है जो वहां महत्वपूर्ण हो सकती है।
अपने छोटे से क्रिकेट सफर के दौरान टॉड मर्फी ने खेल के विभिन्न हिस्सों में इन कौशल का इस्तेमाल किया है और फायदा उठाया है।’’ ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट में 35 विकेट चटकाने वाले ओकीफी ने कहा कि पारंपरिक ऑफ स्पिन के अलावा मर्फी के पास कुछ और विविधताएं हैं जो भविष्य में उन्हें लियोन का उत्तराधिकारी बना सकती हैं।