IND vs AUS: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने राजकोट वनडे के दौरान अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए, बनाया नया रिकॉर्ड

By भाषा | Published: January 18, 2020 9:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देकुलदीप यादव बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनरकुलदीप यादव ने 58 मैचों में पूरे किए 100 विकेट, बने तीसरे सबसे तेज भारतीय

राजकोट: बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गये हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स केरी का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 151वें गेंदबाज बन गये है। यह उनका 58वां मैच है और इस तरह से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर काबिज हो गये।

अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी कुलदीप की तरह 58 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। 

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट के लिए वाले स्पिनर

44 - राशिद खान53 - सकलैन मुश्ताक58 - इमरान ताहिर58 - कुलदीप यादव60 - शेन वॉर्न

भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

56 - मोहम्मद शमी57 - जसप्रीत बुमराह58 - कुलदीप यादव59 - इरफान पठान65 - जहीर खान

भारतीय टीम ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 340 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 304 रन के स्कोर पर समेटते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

टॅग्स :कुलदीप यादवभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या