IND vs AUS, 4th Test: नवदीप सैनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल, भारत को लग सकता है एक और झटका

ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को एक और झटका लगा। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन के दर्द के कारण मैदान से चले गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 15, 2021 11:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट।नवदीप सैनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल।पहले ही चोटिल खिलाड़ियों से परेशान टीम इंडिया।

IND vs AUS, 4th Test: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान झटका लगा। टीम के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन परेशानी में नजर आए, जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

नवदीप सैनी ग्रोइन इंजरी से परेशान

सैनी ग्रोइन इंजरी से जूझते नजर आए। वह तब तक 7.5 ओवर ही फेंक सके थे। रोहित शर्मा ने सैनी का ओवर पूरा किया। सैनी ने मैच के पहले दिन तक 2 ओवर मेडन फेंके और 21 रन दिए।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई (BCCI) ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल भारतीय

1) केएल राहुल (कलाई की चोट)2) हनुमा विहारी (मांसपेशियों में खिंचाव)3) रवींद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रेक्चर)4) रविचंद्रन अश्विन (पीठ में जकड़न)5) उमेश यादव (पिंडली की मांसपेशियों में चोट)6) मोहम्मद शमी (हाथ में फ्रेक्चर)7 ) जसप्रीत बुमराह (पेट में चोट)8) भुवनेश्वर कुमार (जांघ में चोट)9) इशांत शर्मा (साइड स्ट्रेन)10) नवदीप सैनी (मांसपेशियों में खिंचाव)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही परिवर्तन किया है।

भारत ने किए 4, ऑस्ट्रेलिया ने महज 1 बदलाव

चोटों से जूझ रही भारतीय टीम ने टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रवींद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अंतिम एकादश में जगह मिली। वहीं चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस खेल रहे हैं। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमनवदीप सैनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या