IND Vs AUS: रवींद्र जडेजा की गेंद पर रहाणे ने कैसे लिया मार्नस लाबुशेन का कैच, हो रही है खूब तारीफ, देखें वीडियो

IND Vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजा।

By विनीत कुमार | Updated: January 8, 2021 08:28 IST

Open in App
ठळक मुद्दे मार्नस लाबुशेन 91 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का बने शिकार, अजिंक्य रहाणे ने लिया कैचलाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाये, रहाणे के स्लिप में लिए कैच की हो रही है खूब तारीफजडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट झटके, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को एक-एक विकेट

IND Vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। खासकर रवींद्र जडेजा ने कमाल किया। दूसरे सेशन का जारी होने तक वे दो विकेट चटका चुके हैं। इसमें सबसे मार्नस लाबुशेन का विकेट रहा जो 91 रनों पर पवेलियन लौटे। लाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाये।

मार्नस लाबुशेन जडेजा की फिरकी में ऐसे फंसे कि शतक से चूक गए और स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका बेहद शानदार कैच पकड़ा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जडेजा की गेंदबाजी और रहाणे के कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं।

जडेजा ने इसके अलावा मैथ्यू वेड का भी विकेट झटका। वेड 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट गंवाकर 268 रन बना चुका है। स्टीव स्मिथ 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पैट कमिंस को अभी अपना खाता खोलना है।

भारत के लिए जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह भी दो विकेट हासिल कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को एक-एक विकेट मिली है।

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला। शुक्रवार को दूसरे सेशन से पहले तक दो बार बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन भी केवल 55 ओवर का खेल हो पाया था। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की ये सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। पहला टेस्ट जहां ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 8 विकेट से जीता था तो वहीं, टीम इंडिया ने भी मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान को 8 विकेट से मात दी थी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारवींंद्र जडेजामार्नस लाबुशेनजसप्रीत बुमराहनवदीप सैनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या