ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की चिंता थोड़ी बढ़ गई। दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मेहमान टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव की मांसपेशियों में गेंदबाजी के दौरान खिंचाव आ गया, जिसके चलते उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
भारत को जल्द सफलता दिला चुके थे उमेश यादव
ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 7.4 ओवर का है। उमेश यादव जो बर्न्स (4) के रूप में टीम इंडिया को जल्द पहली सफलता दिलाकर और अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे।
बॉलिंग करते वक्त महसूस किया खिंचाव
उमेश यादव ने दौड़ लगाई और जैसे ही हाथ से गेंद को रिलीज किया उन्हें कुछ खिंचाव महसूस हुआ। बॉल दिशा से भटक गई और इसके तुरंत बाद उमेश यादव ने फिजियो को मैदान पर आने का इशारा किया।
यहां देखें वीडियो-
उमेश यादव ने इस दौरान किसी भी साथी खिलाड़ी से बात तक नहीं की, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी चोट कुछ गंभीर हो सकती है, जिसकी वजह से उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ने का फैसला लिया।
मोहम्मद सिराज ने पूरा किया ओवर
इसके बाद उनके ओवर की शेष तीन गेंदें युवा बॉलर मोहम्मद सिराज ने फेंकी, जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। हालांकि शेष गेंदों में मैथ्यू वेड को कोई रन नहीं बनाने दिया।
भारत को पहली पारी में 131 रन की बढ़त
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को इस तरह से पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में महज 195 रन बनाए थे।
भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्य रहाणे की 112 रन की पारी और रवींद्र जडेजा (57) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन, पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अभी 1-0 से आगे है।