IND vs AUS: मोबाइल पर यहां देखें दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण

India vs Australia, 2nd T20I: भारत की नजरें पूरी तरह से आगामी विश्व कप पर टिकी हैं, लेकिन टीम दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को जब यहां ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो चाहेगी कि घरेलू श्रृंखला नहीं गंवाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2019 7:29 PM

Open in App

India vs Australia, 2nd T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 फरवरी को बेंगलुरु में दूसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। पहले मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना जरूरी है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मई-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी टीम लगभग तय है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना से उन्होंने इनकार नहीं किया है। कप्तान कोहली लोकेश राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकांश मैचों में मौका दे सकते हैं।

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है। वहीं हिंदी के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कृणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडेय।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसीक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या