India vs Australia 2023: दूसरे सत्र में विकेट के लिए तरसे भारतीय खिलाड़ी, ख्वाजा और स्मिथ जमे, 2 विकेट पर 149 रन

India vs Australia 2023: उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़ चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2023 14:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। चाय के समय उस्मान ख्वाजा 65 जबकि स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे। अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 149 रन बनाए।

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 149 रन बनाए। चाय के समय उस्मान ख्वाजा 65 जबकि स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को उनके प्रधानमंत्रियों क्रमश: नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज ने टेस्ट कैप सौंपी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज जबकि सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्री के 75 बरस के मौके पर मोदी और अल्बानीज ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ भी लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाउस्मान ख्वाजास्टीव स्मिथरविचंद्रन अश्विन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या