भारत दौरे से लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या रहा रिजल्ट

South African players: कोरोना की वजह से भारत दौरा बीच में ही छोड़कर लौटने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की कोरोना वायरस की रिपोर्ट सामने आ गई है, जानिए परिणाम

By भाषा | Updated: April 3, 2020 12:58 IST

Open in App

जोहांसबर्ग: भारत के एकदिवसीय दौरा बीच में रद्द होने के बाद स्वदेश लौटने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया और इनमें से जिनका परीक्षण किया गया वह भी निगेटिव रहा। टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शुएब मांजरा ने यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गयी थी और इसके बाद उन्हें अलग-थलग रहने के लिये कहा गया था। उन्होंने गुरुवार को यह अवधि पूरी कर ली लेकिन वे अपने अन्य देशवासियों की तरह अगले दो सप्ताह तक लॉकडाउन में रहेंगे।

भारत दौरे से लौटे दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई

मांजरा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने परीक्षण करवाया था उसका परिणाम भी ‘निगेटिव’ आया।’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिये गये थे। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई और मृतकों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 2300 को पार कर गई है जबकि इससे 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या