Ind vs SL: तीसरे टी20 में यह बड़ा बदलाव कर सकते हैं कोहली, जानें प्लेइंग इलेवन में किन्हें मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और आखिरी मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: January 09, 2020 1:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।इस मैच में विराट कोहली रणनीति और टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और तीसरा मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को सीरीज पर कब्जा करने के लिए तीसरा और आखिरी मैच हर हार में जीतना होगा, जबकि श्रीलंकाई टीम का लक्ष्य सीरीज बराबरी पर खत्म करने का होगा। तीसरे टी20 में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली रणनीति और टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

पुणे की पिच को देखते हुए भारतीय कप्तान ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम में अन्य किसी बदलाव की संभावना कम है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमशिवम दुबेरवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या