India Vs Pak: पाकिस्तान को पीटेंगे, लगाएंगे जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान बोला, 'गलती नहीं दोहराएंगे'

India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ मैच ही नहीं एक जंग है। जिसे दोनों टीम जीतना ही चाहती है।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 6, 2024 17:34 IST

Open in App
ठळक मुद्दे पाकिस्तान और भारतीय टीम के रिटायर क्रिकेटर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खेल रहे हैंबर्मिंघम के एजबेस्टन में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच होगाहाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेडियम की पूरी 23000 हजार सीट बिक गई हैं

India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ मैच ही नहीं एक जंग है। जिसे दोनों टीम जीतना ही चाहती है। दोनों टीम जब मैदान पर होती है तो स्टेडियम चाहे भारत का हो या फिर पाकिस्तान का, फैंस से भरा रहता है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार रात 9 बजे देखने को मिलेगा। जब भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा।

दरअसल, मौजूदा समय में पाकिस्तान और भारतीय टीम के रिटायर क्रिकेटर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खेल रहे हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच होगा। इस मैच के दौरान एजबेस्टन का ग्राउंड हाउसफुल रहने वाला है। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेडियम की पूरी 23000 हजार सीट बिक गई हैं।

इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच से पहले, दोनों टीमों के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं। डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 3 जुलाई को एजबेस्टन में शुरू हुई जो कि 13 जुलाई तक चलेगा। 

टीम इंडिया में हैं यह सितारे

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की अगुवाई अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे युवराज सिंह कर रहे हैं। उनके साथ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑलराउंडर इरफान पठान हैं। 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इस प्रकार हैं

पाकिस्तान चैंपियंस के लिए पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल और यूनुस खान हैं। यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक खेले। हालांकि, भारत के खिलाफ खेलने के लिए सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। 

क्या बोले कप्तान युवराज सिंह

इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने कहा कि एक बार फिर दर्शकों को रोमांच से भरा एक मैच देखने को मिलेगा। लास्ट ओवर का थ्रिलर देखने को मिलेगा। जो हम पहले करते आए हैं, वहीं करेंगे। हम पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं। 

पाकिस्तान के कप्तान ने क्या कहा

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि, इस बार न बॉल आउट होगा और न ही लास्ट ओवर वाली गलती। इस बार हम तैयार हैं बदला लेने के लिए।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमशाहिद अफरीदीयुवराज सिंहहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या