India vs Australia Women’s: ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार ऐतिहासिक जीत, 8 विकेट से हराया, महिला टेस्ट में रचा कीर्तिमान

भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में महिला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल की। स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 24, 2023 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल कीभारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर ढेर कर दियाभारत ने इसके जवाब में 406 रन बनाए थे

India vs Australia Women’s Test: भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में महिला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल की। स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया। 

तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने टेस्ट के पहले दिन पिच से मिल रही असमान उछाल का पूरा फायदा उठाया जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने इसके जवाब में 406 रन बनाए थे। दीप्ति शर्मा (नाबाद 70) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 33) के बीच 102 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में ही शिकंजा कस दिया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 219 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर 187 रन की बढ़त हासिल की थी। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन बनाए थे। 75 रनों के लक्ष्य को भारत ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में संघर्ष किया लेकिन हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अधिकतर समय दबदबा बना कर रखा था लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक इसका स्कोर 5 विकेट पर 233 रन था और उसने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

हरमनप्रीत ने ताहलिया मैकग्रा (177 गेंदों में 73 रन, 10 चौके) को बोल्ड किया और फिर खतरनाक दिख रही एलिसा हिली (32) को पगबाधा आउट किया।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शनिवार को यहां कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘जादुई गेंदबाज’ करार दिया। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानाबीसीसीआईटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या