IND vs ENG: रांची में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में ली अजेय बढ़त, 3-1 से आगे हुई टीम इंडिया

शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने टीम को संकट से निकाला और जीत की ओर ले गए। गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 26, 2024 1:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल और जुरेल ने दिलाई जीत5 विकेट से जीता भारत, 3-1 से आगे हुई टीम इंडियागिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs ENG: रांची में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से  हरा दिया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के नौ विकेट से चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर समेटने के बाद भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 40 रन  बनाए थे। सोमवार सुबह रोहित और यशस्वी ने टीम को संभल कर शुरुआत दिलाई लेकिन एक के बाद तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम संकट में फंस गई। 

लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने टीम को संकट से निकाला और जीत की ओर ले गए। गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाये जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाकर उनके साथ 84 रन की साझेदारी की । रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गए । 

रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे किए। उन्हें जो रूट, टॉम हार्टले और शोएब बशीर की स्पिन तिकड़ी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मैच में अश्विन (51 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले 35वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जबकि कुलदीप (22 रन पर चार विकेट) ने चार बल्लेबाजों को आउट किया जिससे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (91 गेंद में 60 रन, सात चौके) की तेजतर्रार पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में सुबह के सत्र में भारत 307 रन पर सिमट गया था और 46 रन से पिछड़ गया। ध्रुव जुरेल ने 90 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में भी जुरेल ने जुझारू पारी खेली और अंत तक टिके रहे।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडशुभमन गिलटेस्ट क्रिकेटबीसीसीआईबेन स्टोक्सरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या