भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

By भाषा | Updated: December 2, 2020 09:29 IST

Open in App

कैनबरा, दो दिसंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

आस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका है ।

भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। नटराजन का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण है ।

आस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया । ग्रीन का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या